back to top
होमकविताअभागा जीवन




संबंधित पोस्ट

विशेष कलाकार

रबीन्द्रनाथ टैगोर

कवि

रबीन्द्रनाथ टैगोर (७ मई, १८६१ – ७ अगस्त, १९४१) - विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के नोबल पुरस्कार विजेता हैं। उन्हें गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है। बांग्ला साहित्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नयी जान फूँकने वाले युगदृष्टा थे। वे एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार सम्मानित व्यक्ति हैं। वे एकमात्र कवि हैं जिसकी दो रचनाएँ दो देशों का राष्ट्रगान बनीं - भारत का राष्ट्र-गान 'जन गण मन' और बाँग्लादेश का राष्ट्रीय गान 'आमार सोनार बांङ्ला' गुरुदेव की ही रचनाएँ हैं।

अभागा जीवन

बहुत बेशर्म होकर
मैंने जिया ये जीवन,
पूरा जीवन निकल गया
भीख में बस,
भीख में जिया जीवन
भीख में खाया भोजन,
भीख में किया उत्सव
भीख में पी दारू,
भीख में ही गुजरा
ये अभागा जीवन
,

ये गरूर किसके लिए
जब तू एकदम खाली है
गुजार रहा तू, प्रतिदिन
दीन दुखी बनकर
जीवन की मस्ती से दूर,
गरूर का एकांत जीवन
जिओ गरूर की चादर ओढ़,
इसी गरूर ने ही छीना
तेरा खुशहाल जीवन,
क्युकी तब तू झुका नहीं
और अब सड़क पर लेट
भीख मांगता, खुशी का जीवन

– श्रीकांत शर्मा

किसान की शिकायत – हिंदी कहानी

एक बार एक किसान हर कभी आने वाले आंधी-तूफान, ओलावृष्टि, तेज धूप इत्यादि से परेशान हो गया। क्योंकि कभी-कभी फसल ज्यादा खराब हो जाती थी।

इसलिए वह परेशान होकर ईश्वर से शिकायत करने लगा।

किसान बोला, “आप ईश्वर तो है लेकिन फसल को कब क्या चाहिए, इसकी जानकारी नहीं है। जिसकी जरूरत भी नहीं होती है, वह भी देते रहते हैं। इसलिए आपसे मैं विनती करता हूं कि आप मुझे एक मौका दीजिए। मेरे कहे अनुसार मौसम कीजिए। फिर हम सब किसान अन्न के भंडार भर देंगे।”

ईश्वर मुस्कुराए और बोले, “ठीक है आज से तुम्हारे अनुसार मौसम रखूंगा।”

किसान खुश हो गया। किसान ने अगली फसल में गेहूं की बुवाई की। उसने जब चाहा तब धूप मिली, उसने जब चाहा पानी मिला, पानी की तो उसने बिल्कुल कमी नहीं आने दी। आंधी, बाढ़ और तेज धूप तो उसने आने ही नहीं दी।

समय बीतने पर फसल बढ़ी हुई। किसान भी बहुत खुश हुआ कि इस बार शानदार फसल दिख रही है।

किसान ने मन ही मन सोचा कि ईश्वर को अब पता चलेगा कि अच्छी फसल के लिए क्या-क्या जरूरी है। फालतू में ही किसान को परेशान करते रहते हैं।”

किसान फसल काटने के लिए खेत पहुंचा। गेहूं के पौधे की बालियों को हाथ लगाया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने देखा कि किसी भी पौधे की बालियों में एक भी दाना नहीं था।

किसान दुखी हो गया और बोला, “हे ईश्वर! ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि मैंने तो सब कुछ सही किया और सही समय पर किया।”

इस पर ईश्वर बोले, “हे प्रिय किसान! ऐसा तो होना ही था। क्योंकि तुमने इन पौधों को बिल्कुल भी संघर्ष नहीं करने दिया। इन्हें ना तो तेज धूप में तपने दिया, ना ही आंधी का सामना करने दिया। इन्हें किसी भी प्रकार की चुनौतियों का सामना नहीं करने दिया। इसलिए बाहर से भले ही अच्छे दिख रहे हो लेकिन ये अंदर से बिल्कुल खोखले हैं, इनके अंदर कुछ भी दाने नहीं।

पौधे जब विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हैं तो उनमें ऊर्जा पैदा होती है। यह ऊर्जा उनके अंदर सही सामर्थ्य पैदा करती, जिनके लिए वह बने है।

दोस्तों ठीक इसी प्रकार जब तक इंसान संघर्ष से नहीं गुजरता हैं, वह आदमी खोखला रह जाता है। जीवन की चुनौतियां ही उसके लिए उन्नति के नए रास्ते खोल देती हैं और आदमी को मजबूत और प्रतिभाशाली बनाती है। इसलिए आपके भी जीवन में मुसीबतें या चुनौतियां आए तो घबराना मत। यह आपको बिखेरने के लिए नहीं, निखारने के लिए आई है।

अगला लेख
पिछला लेख

नवीनतम पोस्ट



प्रेम

तेरी आँखो में मैंने पहचाना है खुद को अजनबी नहीं तुम ये माना है तुमको,सम्पूर्ण जीवन समर्पित तन मन सब है तुम्हारा तुम पर जग क्या सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड मैं हारा,अब सोच रहा क्या दू जो अमर हो जाऊ, प्रेम पथ पर प्रिये नई गाथा लिख जाऊ,मेरा प्रेम अमर रहा है ये...

मेरा मोह

सब में कुछ ना कुछ कमी होती है, मुझमे भी है, तेरी कमी तुमसे दुरी ही जैसे बन जाती है, मेरा मोह...- श्रीकांत शर्माबगुला भगत और केकड़ा - हिंदी कहानीयह कहानी है एक जंगल की जहां एक आलसी बगुला रहा करता था। वह इतना आलसी था कि कोई काम करना तो दूर, उससे अपने...

जब मैं चलूँ

जब मैं चलूँ, तो साया भी अपना साथ ना दे, जब तुम चलो ज़मीन चले, आसमा चले, जब मैं रुकू, अकेला रुकू जब तुम...

सारा जीवन

हम तो सारा का सारा लेंगे जीवन 'कम से कम' वाली बात, जमती नहीं हम पर…- श्रीकांत शर्माआलसी गधा - हिंदी कहानीकिसी गांव...

जिंदगी

जिंदगी को कभी - कभी अपने पन्ने खुद लिखने दो, रोको मत, बह जाने दो, खुद को, आकाश में, जिंदगी को जिंदगी दे दो…...

ओ प्रिया

ओ प्रिया मुझे तू फुंक दे आज जला कर राख कर अरमानो का भस्म करो मेरे झूठे अभिमानो का, दिला दे मुक्ति हर जाल...

कोशिश

निश्चित नहीं जीत हर बार कोशिश करने में क्या जाता है, हार के डर से, किनारे बैठ क्यों ख्वाबो को भरमाता है,कोशिश कर...

जिंदगी जीना

जिंदगी को जीना आसान नहीं होता, जिंदगी को जीना आसान बनाना पड़ता है - कुछ सब्र कर के, कुछ बर्दास्त कर के, और बहुत...

ईश्वर की भाषा

मौन ईश्वर की भाषा है, इसको सुनने के लिए मौन होना होता है, शोर में दब जाती है, ईश्वर की आवाज़, तुम्हारा बदलाव, शोर...

प्रियतम – भाग १

आज प्रिये, बादल की घनेरी तुम्हारी फिर याद दिला रही है सोए हुए तूफान को जगा रही है, क्योकि, इन्ही बदलो के बीच तुम...

दर्द की बात

दर्द की बात मत करो जिसने भी दिया, बेमिसाल दिया, प्यार की तो पूछो मत जिससे किया, उसने धोखा ही दिया सब दुःख पी...

नशा हो या प्यार

नशा हो या प्यार हो आखिर में बर्बाद ही करेगा, बिना मंजिल की राह अगर हो, आखिर में, जीवन को तार-तार करेगा…- श्रीकांत...

बदले नहीं है हम

बदले नहीं है हम बस दुनिया को समझ गए है, तू टुटा नहीं दिल से अभी कई मसले अभी उलझे पड़े है, राह तो...

मजहब

खली पेट का मजहब रोटी से होता है, मजहब भूख है तृप्ति की, सन्यास की, बेतुकी विचारो का मतलब भरे पेट से है, उसका...

दर्द का इलाज़

दर्द का इलाज़ दर्द में है सुख में कहाँ है इसका इलाज, जिस अमृत को तुम ढूढ रहे हो वो दर्द में है, सुख...

अलग रास्ता

मैं कभी भीड़ में नहीं चला मुझे मालूम था मैं उसमे कभी चल ना पाउँगा, उस गुथम-गुथे में, दब जाएगी मेरी चाल तभी मैंने...

ज़िंदगी की राह में

“ज़िंदगी की राह में” एक प्रेरणादायक हिंदी कविता है जो सिखाती है कि जीवन में रुकना सबसे बड़ा खतरा है। संघर्ष, थकान और तूफ़ानों के बावजूद आगे बढ़ते रहना ही असली शक्ति और सच्ची जीत है…

दूसरा पौवा

एक पउवे पर, दूसरा पौवा मुफ्त बेचने वाले, मुफ्त की रेवड़ी, बाट रहे थे, रेवड़ी के पेडे, सबसे ज्यादा बेवड़े पा रहे थे,पीते...

काफ़ी आवारा है

कभी-कभी कोई ख़्वाब बेइंतहा आज़ाद और थोड़ा सा आवारा होता है। जब प्यार सच्चा हो, तो वह सीमाओं में नहीं बंधता। ऐसा प्यार दिल से निकलकर रूह तक पहुँचता है, और हर एहसास को खास बना देता है…

तेरे दुःख

तेरे दुःख, तेरे ही रहेंगे तू चाहे इसको सुना, या उसको, रो के जी या हस के जी, तेरा जीवन तेरा ही रहेगा तू...


error: Content is protected !!