संता – तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
बंता – नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो,
कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
संता – तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
बंता – साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी…
बंता को अपना पालतू कुत्ता बेचना था, संता उसे खरीदने वाला था।
संता – क्या यह कुत्ता वफादार हैं?
बंता – हा जी, मैं इसे पहले भी दो बार बेच चुका हूँ।
संता – बस स्टॉप पर एक आदमी का सौ का नोट खो गया था, इस वजह से देर हो गयी।
मैनेजर – अच्छा…! तो तुम उसके 100 के नोट खोजने में मदद कर रहे थे?
संता – नही सर्…, मैं उस नोट के ऊपर खड़ा था।
संता – मेरी बीवी इतना मजाक करती है की क्या बताऊँ।
बंता – कैसे???
संता – कल मैंने उसकी आँखों में हाथ रखकर पूछा।
मैं कौन? वो बोली दूध वाला”
मंदिर में संता – हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो…?
.
भगवान – क्यों खाली हाथ आये। नारियल केला और सेब नहीं लाए…?
.
संता – भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो…!
संता (पेट्रोल पंप पर) – अरे भाई जरा एक रुपए का पेट्रोल डाल दो।
सेल्समेन – अरे भाई इतना पेट्रोल डालकर जाना कहा हैं…?
संता – अरे यार, कही नही जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते हैं।
संता – काम वाली शांति को बुलाओ
पत्नी – क्यों
संता – डॉक्टर ने कहा हैं, रात में दवा खाने के बाद शांति के साथ सो जाना।
कस्टमर केयर अधिकारी को उस समय दिल का दौरा पड़ गया
.
.
जब
.
.
संता ने फोन करके पूछा… “मिस कॉल के लिए कोई प्लान है क्या?
संता – तूने आइफोन 13 लिया क्या??
.
.
बंता – नहीं!!! जिससे कुछ काम होता है, बाइक लेकर उसके पास ही चला जाता हूँ, सस्ता पड़ता है।
संता – ज्यादा मोबाइल यूज करने से इंसान बिगड़ जाता है . .
.
.
बंता – इसलिए मैं एक ही मोबाइल यूज करता हूं . . .
संता किसी बीयर बार में गया. उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया…
पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया…
इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता. बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया…
वेटर: दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?
संता: मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं….
जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है…!!!
बंता ने मक्खी के पैर तोड़ कर कहा…
“जा उड़ जा”!…
लेकिन मक्खी नहीं उड़ी….
बंता: इससे साबित होता है कि मक्खी के पैर तोड़ दिए जाएं तो मक्खी सुन नहीं सकती…
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
संता- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है…
पत्नी- क्या गलतफहमी…?
संता- यही, कि मैं सो रहा था…
संता (बेटे से): देखो बेटा, जुआ नहीं खेलते, यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे, तो उससे अगले दिन हार जाओगे.
बेटा: बस पिताजी, मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़कर जुआ खेला करूंगा…
संता ने पूछा बंता से – बंता भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं ?
बंता बोला – कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता.
संता – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंता – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!
संता- तुम्हे कैसी बीबी चाहिये ?
बंता- चांद जैसी।
संता- चांद जैसी, मतलब ?
बंता- जो रात को आये और सुबह होते ही चली जाये…
अस्वीकरण: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए है। हमारा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है। किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना हमारा मकसद बिलकुल नहीं है।